24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू कर रहा जनसंवाद कार्यक्रम जारी

लाेगों को दे रहे याेजनाओं की जानकारी

अररिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों खासकर महिला सशक्तिकरण व रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों को लेकर जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता व जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शाद अहमद बबलू द्वारा अररिया विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में लगातार भ्रमण कर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जदयू नेता शाद अहमद बबलू ने जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर गरीबों व बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत दी है. विकास पुत्र नीतीश कुमार ने अररिया में मेडिकल कॉलेज का तोहफा देकर जिला के लोगों की पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया है. बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिये दर्जनों विकास कार्य किये गये हैं, पूरे बिहार में कुल 800 कब्रिस्तान की घेराबंदी कर एक बड़ा काम किया गया है. अररिया में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का जल्द निर्माण किया जायेगा. बबलू ने कहा कि बिहार में विकास का दूसरा नाम नीतीश कुमार है. इस जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel