22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरपतगंज बिजली विभाग का जेई अवैध वसूली के आरोप में निलंबि

रुपये लेने के वीडियो की जांच के बाद हुई कार्रवाई

नरपतगंज. नरपतगंज पावर ग्रिड के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार को अवैध रुपये लेने के मामले में जांच के बाद विभाग द्वारा तत्काल निलंबित करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बिजली विभाग के कार्यालय आदेश संख्या 885 दिनांक 03 जुलाई 2025 में बताया गया है कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड संख्या 20 निवासी रविंद्र कुमार बहरदार पिता रामप्रसाद बाहरदार से कनीय अभियंता विवेक कुमार द्वारा कृषि फीडर से विद्युत चोरी करने के बाद मामले में ना तो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, उल्टे जेई द्वारा नजराना लेकर मामले को रफा-दफा करने की पेशकश की गयी. किसान रविंद्र कुमार ने रुपये देते वक्त कनीय अभियंता का वीडियो बना लिया व वीडियो बनाकर विधायक जयप्रकाश यादव के समक्ष जाकर शिकायत की. विधायक ने कार्रवाई करते हुए अररिया डीएम को सारे मामले को संज्ञान में दिया, जिसकी जांच अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा किया गया. जिसमें रविंद्र बहरदार के विरुद्ध कृषि विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़े जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने व उनसे नाजायज राशि की वसूली करने व कंपनी को राजस्व की क्षति पहुंचाने व कंपनी की छवि धूमिल करने संबंधित आरोप प्रमाणित होने के बाद उसे नरपतगंज विद्युत आपूर्ति शाखा से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गयी. अभियंता के निलंबन के पत्र में उपसचिव मो आफताब आलम के हस्ताक्षर हैं. वहीं विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि नरपतगंज के बिजली विभाग के जेई विवेक कुमार पर पूर्व से भी कई भ्रष्टाचार के मामले की जांच करायी जा रही है, जिसकी जांच निगरानी विभाग कर रही है. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी विभाग में किसी प्रकार की भ्रष्टाचार की बात सामने आती है तो शिकायत करें, त्वरित कार्रवाई होने की बात कही. बिजली विभाग के द्वारा रिश्वत मामले में कार्रवाई होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel