23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपयोगी साबित हो रही जीविका दीदी की लाइब्रेरी

छात्रों को मिल रहा पढ़ाई का बेहतर माहौल

जिले के चार प्रखंडों में संचालित लाइब्रेरी में चार हजार से अधिक बच्चों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

अररिया. जीविका ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने को लेकर जरूरी पहल कर रहा है. जरूरी प्रशिक्षण, जरूरी आर्थिक मदद, देकर जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में विशेष पहल करते हुए अब उनके बच्चों का भविष्य संवारने के उद्देश्य से दीदी की लाइब्रेरी की शुरुआत की गयी है. इसमें जीविका दीदियों के बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं. इसके माध्यम से उनका करियर काउंसलिंग भी किया जाता है. इसका लाभ ग्रामीण युवक-युवतियां बखूबी उठा रहे हैं.

छात्रों को मिल रहा पढ़ाई का बेहतर माहौल

दीदी की लाइब्रेरी जहां ग्रामीण युवक-युवतियों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल रहा है. नियमित रूप से लाइब्रेरी आकर बच्चे अध्ययन रहे हैं. लाइब्रेरी में टेबल-कुर्सी, वाई-फाई, पीने का स्वच्छ पेयजल, पंखे, बिजली, इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध है. ताकि बच्चों के अध्ययन में किसी बात की खलल न पड़े. लाइब्रेरी के सफल संचालन को लेकर यहां विद्या दीदी की नियुक्ति की गयी है. जो यहां आने वाले सभी बच्चों का समुचित ध्यान रखती हैं.

किताबों के साथ-साथ तमाम जरूरी सुविधा लाइब्रेरी में उपलब्ध

लाइब्रेरी में बच्चों के लिये जरूरी किताबें उपलब्ध हैं. समय-समय पर बच्चों के करियर को नई दिशा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया जाता है. इससे बच्चों को काफी लाभ होता है. फिलहाल जिले के चार प्रखंडों में जीविका दीदी की लाइब्रेरी का संचालित है. इसमें जिले के रानीगंज, नरपतगंज, पलासी व फारबिसगंज शामिल है.

लाइब्रेरी के प्रति तेजी से बढ़ रहा है बच्चों का रुझान

जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जीविका द्वारा संचालित इन लाइब्रेरी के प्रति स्थानीय बच्चों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में जिले के रानीगंज प्रखंड में संचालित दीदी की लाइब्रेरी में कुल 1203, नरपतगंज में 1180, पलासी में 1007 व फारबिसगंज में 500 बच्चों इन लाइब्रेरी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां अध्ययन के लिये आने वाले बच्चों की संख्या दाद में और अधिक इजाफा होगा. जीविका की यह नई पहल सराहनीय है. जीविका दीदियों की मानें तो इससे उनके बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल रहा है. बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel