विधायक ने पीएम, रेलमंत्री व सांसद को दी बंधाई फारबिसगंज. भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से दक्षिण भारत का सफर होगा आसान. जोगबनी से तमिलनाडु ट्रेन परिचालन की मंजूरी की खबर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने पीएम नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है. मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन परिचालन शुरू होने से पड़ोसी देश नेपाल समेत अररिया,फारबिसगंज के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा बाबा नगरी देवघर के लिए भी कटिहार से फारबिसगंज नरपतगंज होते हुए ट्रेन परिचालन की घोषणा की गई है. जो स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा फारबिसगंज आने वाले दिनों में रेलवे का हब बनने जा रहा है. उत्तर भारत के लिए आने वाले दिनों कई ट्रेनें वाया फारबिसगंज, नरपतगंज चलेगी. भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा वर्षों से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है. जोगबन से दक्षिण भारत का सफर आसान होने वाला है. भारतीय रेल द्वारा जल्द ही जोगबनी से तमिलनाडु के लिए ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन के साथ अररिया- गलगलिया रेल लाइन का भी शुभारंभ करेंगे. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से अररिया, फारबिसगंज सहित आसपास के इलाकों से जीवकोपार्जन के साथ साथ बेहतर इलाज के बाहर जाने वाले लोगों को बेहद आसानी होगी. 5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है