24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम में पारदर्शिता बनाये रखना सभी का दायित्व

आम लोगों को योजना व रोजगार में सहायता दी जायेगी

जोकीहाट. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बीडीओ संयम राज, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद यादव व उपाध्यक्ष शाहबाज आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के मौके पर सभी बीस सूत्री सदस्य व दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि एनडीए सरकार आम लोगों की सुविधा के लिए हर प्रखंड में बीस सूत्री कार्यालय खोल रही है. इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी पारदर्शिता के साथ लोगों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कार्यालय के माध्यम से आम लोगों को योजना व रोजगार में सहायता दी जायेगी. सडक, बिजली, पानी लोगों तक पहुंच रही है या नहीं इसकी जानकारी उच्च स्तर तक पहुंचाया जाना है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखना सभी का दायित्व है. इसके लिए सभी बीस सूत्री सदस्य हमेशा तैयार रहेंगे. मौके पर मनरेगा पीओ श्रवण कुमार सिंह, सीडीपीओ अहमद रजा खान, शौकत अली, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय नंदन ठाकुर, बीस सूत्री सदस्यों में विवेकानंद उर्फ सोनू साह, श्रेयस साहा, शाहनवाज, सरवर आलम सहित सभी सदस्य व एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel