फोन करने के बाद भी नहीं काटी गयी बिजली, विभाग पर लापरवाही का आरोप
प्रतिनिधि, परवाहा.रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 वरदा टोला निवासी मजदूर पुण्यानंद ऋषिदेव का मौत हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गयी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि मेरे पति पुण्यानंद ऋषिदेव हर दिन की तरह सोमवार की रात भी मजदूरी करके घर लौट रहे थे. घर आने क्रम में हीं कमल पंजीयार के कामत से दक्षिण जानेवाली सड़क में 11 हजार का तार जमीन पर गिरा हुआ था. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने के कारण पुण्यानंद ऋषिदेव की मौत हो गयी. घटना के बाद बिजली विभाग को लाइन काटने के लिए बोला गया, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं काटी गयी. घटना के दो घंटे बाद बिजली काटी गयी, तब तक शव काफी हद तक जल गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक की पत्नी का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पति की मौत हुई है.
बोले थानाध्यक्ष
इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.बोले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
वहीं राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पुण्यानंद ऋषिदेव की मौत हुई है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अब तक कई मौत हुई है. बिजली विभाग की लापरवाही की कीमत कब तक लोग अपनी जान देकर चुकाते रहेंगे. उन्होंने विभाग से जर्जर तार, पोल को दुरुस्त करवाने का मांग की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने का मांग की है.
बोले जेई
इधर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि रात्रि में ग्यारह हजार का तार गिर गया था. तार केेी चपेट में आने के कारण मजदूर का मौत हुई है, परिजनों को मुआवजा दिलवाने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है