23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम में हुई भूमि की व्यवस्था

शुरू होगा विकास कार्य

कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में बुधवार की संध्या आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य सुंदरनाथ धाम में निर्माण कार्य को लेकर की जा रही भूमि का प्रयास पर चर्चा की गयी. सांसद प्रदीप कुमार सिंह व आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार श्री मंडल ने महंत सिंहेश्वर गिरी के सहयोगी व पूर्व दिवंगत महंत घनश्याम गिरी के परिजनों से सेवायत की जमीन मंदिर विकास के लिए देने का आग्रह किया गया. लेकिन सहमति नहीं बन सकी. मालूम हो कि गत दिनों प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अररिया आये थे तो 22 जनवरी 2025 को सुंदरनाथ धाम के विकास के लिए 14 करोड़ दस लाख 91 हजार रुपये विकास कार्य को लेकर घोषणा की गयी. लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका. बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह,आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल,भाजपा नेता अजय कुमार झा, समरनाथ सिंह, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, राजा मिश्रा, जिला पार्षद आकाश राज ने महंत सिंहेश्वर गिरि से भूमि देने का आग्रह किया. इस पर महंत श्री गिरि ने सहमति दिया. अब शीघ्र ही मंदिर समिति को भूमि आवंटन हो जायेगा व सुंदरनाथ धाम को लेकर मुख्यमंत्री की घोषित योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र ही आरंभ हो सकेगा. इस अवसर पर मंदिर समिति के रामानंद मंडल,कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, रामदेव सरदार, श्याम राम, विजय केशरी, मनोज भगत, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, रामबेनी गुप्ता, गुरुदेव सिंह, भानू सिंह, राजकिशोर सिंह, हरिदास, विद्यानंद पासवान, अधिक लाल पासवान, प्रदीप साह आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. 4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel