फारबिसगंज. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फारबिसगंज में छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पिछले वर्ष आयोजित आइटीआइ वार्षिक परीक्षा 2024 में जिले के सभी राजकीय आइटीआइ के टॉपर छात्र-छात्राओं को एलआइसी के सौजन्य से पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार व एलआइसी फारबिसगंज के शाखा प्रबंधक अमित कुमार व अन्य पदाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आइटीआइ फारबिसगंज के नव प्राचार्य रामशंकर पासवान भी उपस्थित थे. मौके पर संस्थान के कर्मी चंदन कुमार, प्रियंका कुमारी, रौशन कुमार जवाहर शर्मा, मिंटू, किशोर, विपिन आदि मौजूद थे.15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है