आरा.
भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल-आरा परिसर में दो दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. यह प्रशिक्षण डिस्कॉम के अंतर्गत कार्यरत अभियंता शाखा, लेखा, राजस्व, भंडार, एमआरटी, एसटीएफ एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली, सुरक्षित और निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना था. इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व अशोक कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक सह सलाहकार एवं डिस्कॉम के पूर्व निदेशक ने किया. उनके आगमन पर विद्युत अधीक्षण अभियंता, भोजपुर अविनाश कुमार द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर गरिमामय स्वागत किया गया. यह विदित हो कि यह प्रशिक्षण ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार के सचिव के उस दिशा-निर्देश के आलोक में आयोजित किया गया, जिसमें उपभोक्ता सेवा को विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया है.प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर गहराई से मार्गदर्शन प्रदान किया गया. विद्युत सर्किटों में प्रयुक्त सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की पहचान, प्रयोग व अनुरक्षण, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की सुरक्षा एवं उसके व्यवस्थित रखरखाव के व्यावहारिक उपाय, ब्रेकडाउन की त्वरित मरम्मत हेतु आवश्यक कदम एवं फील्ड स्तर की तैयारियां, एबी स्विच की समय-समय पर जांच एवं अनुरक्षण की विधियां, डिस्ट्रीब्यूशन सब-स्टेशन की स्थापना, संचालन और निगरानी संबंधी तकनीकी पहलू, सही तरीके से एस्टीमेट बनाना और उसका अनुश्रवण करने के तरीके पर बल दिया.उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सेक्शन में कम-से-कम एक डीएसएस का तकनीकी रूप से संपूर्ण निरीक्षण व अनुरक्षण स्वयं करें. इससे वे उपकरणों की जटिलताओं, तकनीकी चुनौतियों और संभावित समस्याओं की पहचान और समाधान की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत लाभकारी, प्रेरणादायक और तकनीकी समझ को सुदृढ़ करने वाला अनुभव बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है