भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर स्थित ऐतिहासिक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के मुख्य कार्यकारी महंत पूज्य कमल दास जी का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. महंत कमल दास अपने अनुशासन, सेवा-भाव व धार्मिक अनुशीलन के लिए पूरे क्षेत्र में विख्यात थे. परिजनों व श्रद्धालुओं के अनुसार महंत जी सुबह 05 बजे शौच क्रिया से निवृत्त होकर मंदिर परिसर में ध्यानस्थ मुद्रा में बैठे थे. तभी अचानक हृदयाघात होने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है. महंत कमल दास जी ने लगभग 20 वर्षों तक ठाकुरबाड़ी की सेवा की. महंत श्री कमल दास के पार्थिव शरीर को ठाकुरबाड़ी में अंतिम दर्शन हेतु रखा गया. जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धांजलि देने वालों में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मप्रेमी व आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. मौके पर भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदु, विजय यादव, पूर्व विधायक देवंती यादव, जिप सदस्य किरण कुमारी, मुखिया उमेश यादव, पूर्व मुखिया श्यामानंद सिंह, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार मुन्ना, कौशल सिंह भदौरिया, नित्यानंद मेहता सहित अन्य लोगों ने महंत जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया.
———-एक वारंटी गिरफ्तार
कुर्साकांटा. समकालीन अभियान के तहत कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यायालय के एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि न्यायालय के पुराने मामले के वारंटी मेंहदीपुर वार्ड संख्या 02 निवासी विद्यानंद साह पिता हरिलाल साह को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है