नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा निवासी महेंद्र सिंह चौहान को जदयू पार्टी के द्वारा पांचवां बार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. जबकि बुधवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के बीस सूत्री कार्यालय परिसर में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय की मौजूदगी व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राय के अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर पांचवें बार पार्टी के द्वारा जिम्मेदारी सौंपने पर महेंद्र सिंह चौहान को सम्मानित किया गया. वहीं बताया कि पार्टी में इससे काफी मजबूती मिलेगा. वहीं महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास कर पांचवें बार जिम्मेदारी सौंपी है. हम ईमानदारी पूर्वक सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर निर्वाहन करेंगे.19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है