37- प्रतिनिधि, अररिया बाल श्रमिक उन्मूलन व किशोर श्रम निषेध सह विनियमन के लिए जिला टास्क फोर्स की एक बैठक जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक शंभू रजक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में श्रम अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा विगत वर्षों में हुये बाल श्रम से विमुक्त बच्चों व पुनर्वास से संबंधित कार्यों पर चर्चा करते हुए डाटा प्रस्तुत किया गय. जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि में जन जागरूकता अभियान की बात कही. मौके पर बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार, अररिया सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, रानीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, जोकीहाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कश्यम, कुर्साकांटा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ प्रभाकर सहित बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है