नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी कॉलोनी के परिसर में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस विक्टर की मौजूदगी व प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार किया गया. जबकि बैठक के दौरान संगठन के मजबूती पर बल सहित विधानसभा चुनाव संबंधित विचार किया गया. वहीं बैठक दौरान युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर रहने व संगठन को प्रखंड से लेकर गांव सहित वार्ड तक मौजूद करने का अपील किया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में भी सभी को एकजुट होकर तैयार रहने की अपील की. मौके पर रॉबिन्स यादव, दयानंद राम, विजेंद्र दास, अमित यादव, अजय यादव, पिंटू यादव, तारणी यादव, संतोष यादव, पवन यादव, सुनील यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है