22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग दिवस पर जिले में होंगे कई कार्यक्रम

स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञों की देखरेख में होगा होगा योग शिविर आयोजित

अररिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां की गयी है. इस बार का योग दिवस योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम के तहत मनाया जायेगा. आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को योग के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना व इसे दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके पर खेल भवन अररिया के दूसरे तल विशेष योग शिविर आयोजित किया जायेगा. शिविर सुबह 06 बजे से शुरू होगा. इसमें जिले के सभी वरीय अधिकारी सहित अन्य लोग भाग लेंगे. इसके अलावा सभी स्कूल कॉलेजों में भी योग दिवस पर विशेष योग शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष योग शिविर आयोजित किया जायेगा. इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पंजीकरण संगम पोर्टल पर किया गया है. योग दिवस के आयोजन के पश्चात संबंधित गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एपीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग दिवस आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel