सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र की आमगाछी पंचायत के लेटी गांव में दहेज की मांग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां दहेज लोभी पति, ससुर व उनके परिजनों ने मिलकर 25 वर्षीय विवाहिता आफरीन की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतका की पहचान लेटी गांव निवासी जाकिर के बेटे कामिल की पत्नी आफरीन के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा दिया है. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है. मृतका के मायकेवालों ने बताया कि आफरीन की शादी 2021 में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कामिल के साथ हुई थी. शादी के समय मायके वालों ने दहेज में पलंग, टीवी, फ्रिज सहित कई उपहार दिया था. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में 03 अतिरिक्त लाख रुपये नकद की मांग करने लगे. इस मांग को पूरा न करने पर आफरीन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. सोमवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आफरीन की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस घटना ने दहेज प्रथा की क्रूरता को फिर से उजागर किया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है व आरोपितों की तलाश में जुटी है. वहीं थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि मृतका की माता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिकी में सात को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतका के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है