सिकटी. रोजगार की तलाश में हरियाणा के करनाल पहुंच राजमिस्त्री का कार्य करने वाले भिरभीरी पंचायत के वार्ड 07 निवासी वीरेंद्र यादव की सोमवार को कार्य के दौरान ब्रेन हेमरेज होने के कारण असामयिक निधन से मसुंडा गांव में मातमी माहौल छाया हुआ है. जानकारी अनुसार, मंगलवार की सुबह जब इस दुखद घटना की खबर परिजनों को मिली तो उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. वीरेंद्र यादव अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनके पीछे दो छोटे बच्चे हैं, जो अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, साथ ही पत्नी, वृद्ध माता-पिता जिनकी जिंदगी अब उनके सहारे से खाली हो चुकी है. इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया पति अरुण कुमार मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया व हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. श्री मंडल ने कहा कि वीरेंद्र के बच्चों की पढ़ाई, परिवार की मदद व किसी भी ज़रूरत में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. ———– आपसी रंजिश में मारपीट, महिला सहित तीन जख्मी अररिया. अलग-अलग थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटना में जोकीहाट मिनी चकय गांव निवासी हुस्न आरा, ताराबाडी आमगाछी के रामजतन सिंह, सावित्री देवी जख्मी हो गये. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ आदित्य कुमार की देखरेख में चल रहा है. ——– दो बाइकों की भिड़ंत में तीन सवार घायल, भर्ती अररिया. अररिया-चंददई मार्ग प्रेम नगर के समीप मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत में मिर्जापुर निवासी शेख आजाद, शेख अकरम, दूसरा बाइक सिगिया के अनुज पासवान घायल में शामिल हैं. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है दो घायल को सीटी स्कैन की सलाह दिया गया है. ————— घरेलू विवाद में पत्नी ने किया विषपान, भर्ती अररिया. सिकटी थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में मंगलवार को पति से घरेलू विवाद हो जाने के कारण कुरेशा खातून घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. जब महिला अचेत होने लगी तो परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गयी है. ———- शराब मामले का नामजद आरोपी गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक पूर्व कांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी सूरज कुमार हैं. थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि पूर्व के एक शराब मामले में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज था. छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है