23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर बैठक

बैठक में लिये कई निर्णय

फोटो..1..बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि, अररिया मुल्क में अमन शांति व आपसी प्रेम भाईचारे को लेकर सद्भावना मंच मटियारी के सौजन्य से एक बैठक का आयोजन मटियारी मवेशी हाट पर रविवार की शाम संपन्न हुई. सद्भावना मंच मटियारी लहटोरा के द्वारा आगामी 17 फरवरी को इसी मवेशी हाट परिसर में सद्भावना को लेकर एक भव्य कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारी को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग शामिल थे. सभी ने इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक को विशेष रूप से बधाई दी. ,मौके पर जलसा का आयोजक मौलाना हदीसुल्ला नसर भागलपुरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सद्भावना मंच मटियारी द्वारा जलसा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जामियातुल उलमा हिंद के राष्ट्रीय सदर मौलाना महमूद असद मदनी भी इसमें शामिल होंगे. खास तौर पर जमीयत सद्भावना मंच जामियातुल उलमा ए हिंद के ऑर्गनाइजर मौलाना मो जावेद सिद्दीकी के प्रयास से इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अररिया प्रखंड के चातर पंचायत स्थित मटियारी लहटोरा मवेशी हाट मैदान पर होने जा रहा है. मौके पर मुखिया मानिक चंद सिंह ,मो इलियास सरपंच, डॉ निरंजन यादव ,तस्लीम उद्दीन ,जसीम उद्दीन के अलावा इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. …………………… शिक्षा दिवस के रूप में मनायी मौलाना आजाद की जयंती फोटो..2…अररिया. महान स्वतंत्रता सेनानी भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस पर जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया के बच्चों के द्वारा शिक्षा जागरूकता मार्च निकाला गया. जिसमें स्कूल के सभी बच्चे व शिक्षक शामिल हुए. साथ ही इस मौके पर स्कूल में मौलाना आजाद की जीवनी पर आधारित भाषण क्विज,पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक अहसन रेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना आजाद ने मुल्क की आजादी में गांधी जी के साथ अहम भूमिका निभाई ,मौलाना आजाद का जन्म मक्का में हुआ था. वे स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने थे. मौके पर शिक्षक चांद आज़मी, गौरव कुमार,मो अरशद,मो सादिक, तृप्ति झा, तबस्सुम , अफ़ीफा,अबू सालेह के अलावा अन्य शिक्षक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel