23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिया जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने की दुकानों में तोड़-फोड़

पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

जोकीहाट. सोमवार को नगर पंचायत जोकीहाट में ताजिया जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने आधा दर्जन दुकानों में तोडफोड़ की. इसके अलावा बिहार ग्रामीण बैंक के निकट घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप वार्ड पार्षद सत्यनारायण यादव ने लगाया. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत जोकीहाट के कर्बला मैदान से लौटकर ठेंगापुर की ओर जा रहे जंगियों ने आधा दर्जन दुकानों में लाठी डंडे से दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जंगियों ने लाठी व फरसा से हमला कर किराना दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के शटर का ताला, बिजली का मीटर तोड़ दिया. जिससे व्यवसायी आक्रोशित होकर हंगामा करने पर उतर आये. बताया गया कि सुरेंद्र यादव के इलेक्ट्रॉनिक दुकान व परमेशवर साह का किराना दुकान के अतिरिक्त एसबीआइ सीएसपी के शेड पर लाठी बरसाई गयी. दुकानदारों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक जंगियों ने रूककर उत्पात मचाया. उधर बिहार ग्रामीण बैंक के निकट भी कुछ लोगों व महिलाओं के साथ मारपीट की घटना की बात पीडितों ने बताया. वहीं विलंब से पहुंची पुलिस अधिकारियों को भी दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. इस घटना में जो भी शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है जो भी दोषी होंगे जल्द ही उनकी धर पकड़ पुलिस करेगी. घटना के बाद से दुकानदारों में आक्रोश है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

———

मुहर्रम के अवसर पर मेले का आयोजन

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के दिपौल गांव के ईदगाह मैदान में मुहर्रम के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. यहां खिलाड़ियों ने विभिन्न तरह के पारंपरिक करतब दिखाकर लोगों का खूब ताली बटोरी. इस बीच पारंपरिक हथियार से भी खिलाड़ियों ने कई तरह के खेल दिखाया. सुरक्षा को लेकर बथनाहा पुलिस भी चौकस रही. मौके पर अखाड़ा समिति के सदस्य सहित बथनाहा के उपमुखिया प्रतिनिधि रोनक कामत, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ,मो फिरोज, मो इलियास, मो तबरेज, मो इसतुफ, मो जागीर ,मो जमलु ,मो इजराइल, मो आदील ,मो मोसिम, मो जुबेर, मो आरिफ,मो शकिल सहित अन्य लोग मौजूद थे.11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel