नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत फोरलेन के किनारे रविवार को हॉट मिक्सिंग प्लांट का उद्घाटन विधायक जयप्रकाश यादव ने फीता काटकर किया. इस मौके पर विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र के सड़कों के निर्माण कार्यों में गति मिलेगी व सभी सड़कों के निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे होंगे वही हॉट मिक्सिंग प्लांट विष्णु शंकर कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर विष्णु शंकर ओझा ने बताया कि इस हॉट मिक्स प्लांट का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क को स्थापित करना है. इस प्लांट के माध्यम से सड़क निर्माण के सामग्री के साथ-साथ सड़क कालीकरण का कार्य होगा. मौके पर कंपनी के प्रोपराइटर विष्णु शंकर ओझा, कुमार रवि ,उमेश राणा ,अमर कुमार, गौरव कुमार सिंह ,आशुतोष कुमार ,सागर यादव बिट्टू,विनय सिंह ,पवन यादव,दीपक यादव,योगेश मंडल,सानू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.24
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है