फारबिसगंज. मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना योजना के तहत 01 करोड़ 29 लाख 31 हजार 311 रुपये की लागत से फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए स्टेशन चौक होकर पटेल चौक तक सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य का बुधवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने फीता काट कर शिलान्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने किया. विधायक श्री केसरी ने कहा कि सदर रोड में सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण की मांग शहर के लोगों के द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि लोगों का मांग अब धरातल पर उतरने वाला है. जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण व नाला निर्माण का कार्य संपन्न होगा. जिसे शहर के व्यवसायियों व आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू, बच्छराज राखेचा,विनोद सरावगी,मंगीलाल गोलछा,पूनम पांडिया,जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है