23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क व नाला निर्माण का विधायक ने लिया जायजा

कार्यस्थल पर अधिकारियों को दिये कई निर्देश

फारबिसगंज. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहर के स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क व नाला के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व शनिवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने बुटको के अधिकारियों के साथ स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक का जायजा लिया. इस क्रम में शुरू होने वाले निर्माण कार्य को लेकर विधायक श्री केसरी ने बुटको के मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर बुटको के अधिकारियों ने सड़क की मापी भी की. बताया जाता है कि स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क व नाला के निर्माण कार्य का ई टेंडर भी बुटको ने करा दिया है. अब जल्द ही उक्त नाला व सड़क का निर्माण कार्य शुरू होना है. इसलिए विधायक श्री केसरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया. विधायक श्री केसरी ने बताया कि प्रथम फेज में तो स्टेशन चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क व नाला का निर्माण होना है. मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी,नप के ईओ सूर्यानंद सिंह, बुटको के उप परियोजना पदाधिकारी संजय द्विवेदी, कनीय अभियंता स्नेहा डोगरा, संवेदक शशिभूषण चंद्रा, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel