फारबिसगंज. पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर मोरंग उद्योग संघ के अध्यक्ष पद पर विराटनगर माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर राठी निर्विरोध निर्वाचित हुए. श्री आनंद जी मारू ने राज कुमार लढ़ा को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि राठी पिछली कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. शनिवार को हुई संगठन की 52वीं आम बैठक में अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव हुआ. समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होता है. इसमें भोलेश्वर दुलाल को संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोलछा को प्रथम उपाध्यक्ष, विपिन कावरा को द्वितीय उपाध्यक्ष, सुबोध कोइराला को तृतीय उपाध्यक्ष व पारस लुनिया को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं सिद्धार्थ कावरा, बीरेंद्र राठी, सौरभ सारदा, दीपक कुमार अग्रवाल, जयेंद्र कुमार शर्मा, संतोष भगत, सृजन प्याकुरेल और उकेश अग्रवाल को कार्यसमिति सदस्य के रूप में चुना गया है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नयी कार्यसमिति ने महिलाओं में किरण व्यास, प्रतीक राउत व पारस गोलछा को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया. 38
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है