मां खड्गेश्वरी महाकाली को लगा महाभोगा अररिया. गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया. इस महाभोग में देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंच कर परम पूज्य नानू बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया. महाभोग से पूर्व मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा ने अपने शिष्यों ने गुरु पूजन का आयोजन किया गया. जिसमें सभी शिष्यों ने नानू बाबा का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.नानू बाबा के शिष्यों ने बताया की मां खड्गेश्वरी महाकाली से गुरु नानू बाबा की जीवन लंबी जीवन आयु की कामना की. भक्तों ने बताया कि आज का दिन खास है. इसलिए गुरु का आशीर्वाद लेना अनिवार्य है. इसलिए हम लोग नानू बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन काली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाता है. जबकि मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया. मंदिर का आकर्षक रूप भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा. मौके पर किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, डॉ प्रह्लाद वर्मा, डॉ विद्या रानी वर्मा, राम जिनिस पासवान, अरुण मिश्रा, सूरज कुमार, आकाश मालाकार,किशोर कुमार, किशन भगत, धीरज पांडे, रोशन दुबे, शंकर मालाकार, नीरज मंडल, अरुण आनंद, सम्राट धर्मेंद्र, विकास सिंह, आदर्श राज, मायानंद पासवान, धर्मेंद्र पासवान, राजू पासवान, गुड्डू सिंह, दीपक सिन्हा, दिलीप सोनकार, अखिलेश दास, गोलू सहाय, हेमंत कुमार हीरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है