:1-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला बटुरबाड़ी गांव में एक नवविवाहिता की ससुराल वालों ने निर्मम हत्या कर दी. गले में रस्सी से फंदा डालकर हत्या की बात सामने आ रही है. जबकि हत्या के कारणों का उद्भेदन नहीं हो सका है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. वहीं मायके वालों ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मृतका के शरीर पर बिजली का शॉर्ट देकर घटना को आत्महत्या का रूप देने की बात कह रहे हैं. सूचना पर पहुंची ताराबाड़ी थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. घटना के बाद पति सहित ससुराल के सभी लोग फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत वार्ड संख्या 09 अंतर्गत नया टोला बटुरबाड़ी गांव निवासी मो साबीर के 20 वर्षीय पुत्र मो बाबुल की शादी एक माह पूर्व इसी पंचायत के वार्ड संख्या 05 अंतर्गत झौआ गांव निवासी नसीमुद्दीन की पुत्री ईबराना के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद मृतका इबराना ससुराल आयी. जहां से दो दिन बाद मायके चली गयी. एक सप्ताह पूर्व मृतका ईबराना अपने ससुराल नया टोला बटुरबाड़ी आयी थी. इसी बीच शुक्रवार की रात ससुराल वालों ने ईबराना की हत्या कर दी. घटना के बाद पति बाबुल ने ससुर नसीमुद्दीन व साला सरफराज को मोबाइल से सूचना दी कि आपकी बेटी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. जब मृतका इबराना के पिता व भाई घटनास्थल पहुंचे तो उनका दामाद बाबुल, बाबुल का पिता साबिर, मां निरसी खातून सहित सभी परिवार के सभी लोग घर से फरार थे. फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गयी. वहीं आइएफएसएल की टीम शनिवार की दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंचकर कई तरह के नमूना इकट्ठा किये. इधर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतका के मायके वालों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है