नरपतगंज. बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने 09.5 किलो गांजा जब्त कर लिया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भाग निकला. जब्त गांजा को जवानों ने बसमतिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 196/3 के समीप से गांजा 09.5 किलो ग्राम जिसे नेपाल से भारत की तरफ लाया जा रहा था. जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग टीम ने जब्त कर लिया. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद बसमतिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया की गांजा जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है