-15-प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार ने जिला पुलिस केंद्र में एक समारोह आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त 09 पीटीसी पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक की श्रेणी में बैज लगाकर पदोन्नति दी है. प्रोन्नति मिलने से प्रसन्न सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि कठिन मेहनत व लगन से पीटीसी की ट्रेनिंग को उनसबों ने पास किया है. जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों कंधे पर बैज लगाया व कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. ऐसे में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर अन्य प्रमोशन जल्द से जल्द लेने का काम करें. इस क्षण को प्रोन्नति प्राप्त सभी नौ सअनि ने जीवन का सुखद क्षण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है