21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नृपेन ने भेंट की सुंदरनाथ मंदिर की प्रतिमा

बाबा सुंदरनाथ की महत्ता से अवगत कराया

32-प्रतिनिधि, अररिया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी को सुंदरनाथ मंदिर की तस्वीर भेंट की गई. अररिया भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक नृपेन सिंह ने पटना में आयोजित कार्यशाला में राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को सुंदरनाथ मंदिर की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की. इस दौरान नृपेन सिंह ने उन्हें बाबा सुंदरनाथ की महत्ता से अवगत कराया व मंदिर आने का आग्रह किया. सुंदरनाथ धाम भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है व नेपाल के श्रद्धालुओं के बीच भी बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है. बड़ी संख्या में नेपाल के श्रद्धालु मंदिर में आते हैं व उनकी मंदिर के प्रति गहरी आस्था है. नृपेन सिंह ने सुधांशु त्रिवेदी से अनुरोध किया कि वे मंदिर की यात्रा करें, जिससे इसके ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व को और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.

——–

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी

कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण कार्य विभागीय आदेश के आलोक में विगत 10 दिनों से बंद होने के कारण स्कूल कॉलेज में नामांकन का मौसम होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन में कार्यपालक सहायक के जरिये जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण कार्य को रोका गया है. जबकि पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण नहीं होने से छात्रों को स्कूल कॉलेज में नामांकन चालू होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel