नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उतरी भाग के कई पंचायत में हर साल बाढ़ से होने वाली परेशानी को लेकर जनप्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान मनरेगा व सीओ को प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाले सुरसर व अन्य नदियों के बारे में जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिया. वहीं सीओ से बाढ़ आश्रय स्थल व क्षेत्र में नाव की स्थिति, पुल, सड़क के बारे में जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर जानकारी ली व जरूरत के हिसाब से तटबंध की मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश दिया. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में विद्युत, शुद्ध पेयजल, पशु के रखरखाव की व्यवस्था, साफ सफाई, एप्रोच पथ, बाढ़ आपदा शेड आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने कहा कि बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. यदि किसी पंचायत में भी तटबंधों की कटाव की जानकारी मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निदान किया जाये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी बाढ़ को लेकर अलर्ट रहने व पंचायत में किसी प्रकार की जानकारी की सूचना देने के साथ-साथ सहयोग करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सीओ रविंद्र कुमार, आरओ राम उदगार चौपाल, मनरेगा पीओ हंसराज कुमार, एमओ कुणाल कुमार, बीसीओ आनंद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, मुखिया जयनारायण रॉय, अमरेंद्र यादव, सिकंदर यादव, दिलीप कुमार मंडल, सुभाष यादव, उमेश चौपाल, उमर फारूक, फिरोज आलम, कुलानंद कापरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है