भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित महादलित टोला के पास रविवार की अहले सुबह वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के समय चार लोग भैंस चरा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वज्रपात की चपेट में आकर हरिपुर कला निवासी नंददेव यादव के 32 वर्षीय पुत्र रमन कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रमन अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां व एक पुत्र को छोड़ गया है. वहीं साथ में मौजूद स्व राजेंद्र यादव के 38 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचते ही घायल पंकज को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक रमन कुमार यादव का शव परिजन घर ले आये. जहां चीख-पुकार का माहौल है, जबकि मृतक की मां रोते-रोते बार बार बेहोश हो जाती है. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. जिप सदस्य नीलम देवी,पै क्स अध्यक्ष निरंजन कुमार यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की. साथ ही उन्होंने आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है.2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है