22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के बाड़ी टोला रामपुर के समीप रविवार को सड़क हादसे में 45 वर्षीय उमेश ऋषिदेव की मौत हो गयी. सड़क किनारे बैठकर मुंह धो रहे उमेश ऋषिदेव की मौत एक अनियंत्रित लकड़ी लदा ट्रैक्टर के पलटने से दबने के कारण हो गयी. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गये. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता ने बतया कि शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, तीन बेटे व चार बेटियों को छोड़ गये हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अनियंत्रित वाहनों की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त सड़क पर सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel