-18-प्रतिनिधि, परवाहा
रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या 06 में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 45 वर्षीय रंजन यादव पिता स्व महरगी यादव बेलसरा वार्ड संख्या 06 के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन, दारोगा चंदन कुमार, प्रेम कुमार मालाकार बेलसरा पहुंचे. घायल को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. डॉ राजू कुमार ने बताया कि घायल के आंख के नीचे गोली लगी है. घायल की स्थिति काफी चिंताजनक है. वहीं अररिया सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आदित्य कुमार ने घायल रंजन यादव का जांच पड़ताल की व उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. घायल रंजन यादव की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि चचेरे भाई से किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. इसी बात पर दोनों चचेरे भाई ने मिलकर उस पर गोली चला दी. रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा में हुए गोलीकांड से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.———
घायल व्यक्ति की पूर्णिया में इलाज के दौरान मौत
फारबिसगंज. प्रखंड के मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 07 के गोस्वामी टोला में लगभग एक पखवारा पूर्व आपसी लेनदेन में हुई झड़प में घायल 55 वर्षीय शंभु गोस्वामी पिता विन्देश्वरी गोस्वामी की इलाज के दौरान पूर्णियां में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अक्षय कुमार गोस्वामी ने बताया कि लगभग एक पखवाड़ा पूर्व आपसी लेनदेन को लेकर एक विवाद में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पूर्णिया में उनका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनके पिता की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. मृतक मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं घटना के बाद मृतक के परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि उक्त घटना के संदर्भ में मृतक के पीड़ित परिजनों के द्वारा पुलिस को किसी प्रकार का कोई लिखित शिकायत या कोई जानकारी नहीं दी गयी है.——–
पिठौरा के मजदूर का जयपुर में हुई मौत
-19-प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड 1 निवासी मजदूर का शनिवार रात राजस्थान के जयपुर में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक में पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद मुन्नाफ पिता हबीद है. बताया जा रहा है मृतक मो मुन्नाफ जो राजस्थान के जयपुर में रहकर सिलाई मशीन का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. जिनको चार छोटे छोटे बच्चे हैं. जो शनिवार को जयपुर में ही सिलाई का काम कर रहे थे इसी बीच अचानक तबियत बिगड़ने पर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रविवार देर शाम तक सैकड़ों की संख्या की लोगो भीड़ उनके घर शव आने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है