11- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज स्थित सभा भवन में रविवार को राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में वैचारिक आधार, चुनाव अभियान, चुनाव प्रबंधन संगठन सहित अन्य कई बिंदु पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक ललित कुमार यादव, विधायक भरत भूषण मंडल, प्रो खालिद, बदरे आलम बदर, रोहित कुमार चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में चुने हुए लोग बिहार में सरकार नहीं चला रहे हैं. बिहार में सरकार अफसर चला रहा है. बिहार में कोई मंत्री का बात अफसर नहीं सुनता है. अफसरशाही चरम पर है. कार्यक्रम में राजद के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है