26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा संवाद का आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

इस्लामी विचारधारा के प्रति समर्पण व देश के लिए योगदान हमारा दायित्व अररिया. स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन रजोखर अररिया द्वारा रजोखर पब्लिक स्कूल में एक प्रेरक सम्मेलन व इस्लामिक क्विज के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निसार अहमद के क़ुरआन की तिलावत से हुई, इसके बाद भाई माज ( यूनिट सेक्रेटरी) ने बेहतरीन अंदाज में तराना प्रस्तुत कर सबका दिल मोह लिया. वहीं मंच का संचालन एसआइओ रजोखर इकाई के अध्यक्ष मो कलीम आलम ने बहुत सहज व खूबसूरत ढंग से किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक व समाजसेवी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सद्दाम हुसैन पूर्व जेडएसी मेंबर व जोनल सेक्रेटरी एसआइओ ने कहा कि इस्लामी तालीम सिर्फ इस्लाम की जानकारी नहीं देती, बल्कि इंसान को और बेहतर बनने की दिशा में उसका मार्गदर्शन करती है व कठिन से कठिन हालात में भी उसे हार न मानने व अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है. मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर बच्चों को सम्मानित किया व इस दौर में इस्लामी व नैतिक शिक्षा की अहमियत को रेखांकित किया. इस्लामिक क्विज 22 जून को एमएस मेमोरियल स्कूल रजोखर में हुई थी, जिसमें 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel