इस्लामी विचारधारा के प्रति समर्पण व देश के लिए योगदान हमारा दायित्व अररिया. स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन रजोखर अररिया द्वारा रजोखर पब्लिक स्कूल में एक प्रेरक सम्मेलन व इस्लामिक क्विज के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निसार अहमद के क़ुरआन की तिलावत से हुई, इसके बाद भाई माज ( यूनिट सेक्रेटरी) ने बेहतरीन अंदाज में तराना प्रस्तुत कर सबका दिल मोह लिया. वहीं मंच का संचालन एसआइओ रजोखर इकाई के अध्यक्ष मो कलीम आलम ने बहुत सहज व खूबसूरत ढंग से किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक व समाजसेवी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सद्दाम हुसैन पूर्व जेडएसी मेंबर व जोनल सेक्रेटरी एसआइओ ने कहा कि इस्लामी तालीम सिर्फ इस्लाम की जानकारी नहीं देती, बल्कि इंसान को और बेहतर बनने की दिशा में उसका मार्गदर्शन करती है व कठिन से कठिन हालात में भी उसे हार न मानने व अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है. मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर बच्चों को सम्मानित किया व इस दौर में इस्लामी व नैतिक शिक्षा की अहमियत को रेखांकित किया. इस्लामिक क्विज 22 जून को एमएस मेमोरियल स्कूल रजोखर में हुई थी, जिसमें 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है