फारबिसगंज. एनएफ रेलवे कटिहार ने रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों व रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. स्वास्थ्य जांच शिविर में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट कटिहार भरत कुमार चौधरी, सीएमपी पूर्णिया डॉ अभिनंदन कुमार, रेलवे के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ वीके चौधरी, फैमिली वेलफेयर सुपरिटेंडेंट उमेश यादव, रेलवे स्वास्थ्य कर्मी धनराज कहार, दिनेश कुमार, गणपत, संपत मंडल सहित अन्य ने रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, एसएस नवीन कुमार, राहुल कुमार, सीएस रविंद्र कुमार पासवान, सीटीआइ रविंद्र कुमार दास, जयदीप ठाकुर, जेपी दास, सत्यजीत देव, दिवेश कुमार, जेई पीवे पुष्कर कुमार सहित रेलवे के अन्य स्थानीय पदाधिकारी व रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है