22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मध्यस्थता अभियान के तहत दी कानूनी जानकारी

फारबिसगंज. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से मिले गाइडलाइंस के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के तत्वावधान में राष्ट्र के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान का आयोजन एक जुलाई 2025 से किया जा रहा है. अध्यक्ष सह जिला व प्रधान न्यायाधीश गुंजन पांडेय व डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव के निर्देश से फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव के पंचायत सरकार भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस अभियान में दुर्घटना दावा वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, कॉमर्शियल विवाद, सेवा विवाद, आपराधिक सुलहनीय मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा वाद, निष्कासन वाद, भू-अर्जन व अन्य योग्य मामलों को मध्यस्थता के द्वारा पक्षकारों की सहमति से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व अधिकार मित्र मो इमाम ने बताया गया कि मध्यस्थता विवादों को निबटाने का सरल व निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने की जानकारी भी दी. इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया परमानंद ऋषि, सरपंच ललिता देवी, पंचायत सचिव सोनू कुमार के अलावा पंच व वार्ड सदस्य सहित गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे.9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel