22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज को और अधिक शसक्त, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाया जायेगा: नीतीश कुमार

प्रतिनिधियों ने सीएम को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए की कई घोषणाएं अररिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन पटना में पंचायती राज व्यवस्था अंतर्गत ग्राम पंचायत, समिति व जिला परिषद के बिहार चयनित जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम बैठक की. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी के अलावा सभी विभाग के प्रधान सचिव मौजूद थे. बैठक में शामिल अररिया जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों की समस्या से अवगत हुए. साथ ही उनसे सुझाव भी मांगा. उन्होंने सभी की समस्या को गंभीरता सुना. वहीं पर कुछ समस्या का तो समाधान कर दिया. कुछ को बहुत जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया. बैठक में जो आज मुख्यमंत्री ने घोषणा की उसके सभी जनप्रतिनिधियों का मानदेय डेढ़ गुणा बढ़ाने की आज की बैठक में घोषणा कर दी. इसके अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधि की किसी भी कारण से मौत हो जाने पर उनके परिजन को पांच लाख रुपये दिया जायेगा. बैठक में अररिया से जिला परिषद आफताब अज़ीम को भी पटना बुलाया गया था. बैठक से बाहर निकलने के बाद जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा बुलाई गई ये एक खास बैठक थी. जिसमें उन्होंने सीधे संवाद कर इनकी समस्या व उनके सुझाव को भी सुना. बैठक में ही उन्होंने तमाम लोगों की बातों को सुनने के बाद तीन चार अहम घोषणा कर दी. जिसने मुख्य रूप से मानदेय को डेढ़ गुणा करने,आकस्मिक मौत पर पांच लाख का मुआवजा व 15 लाख तक की राशि की अनुशंसा करने का अधिकार दिया. बांकी बचे अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का वादा किया. मुख्यमंत्री जी के इस घोषणा से बिहार भर के जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है. सभी ने इस काम के लिए उन्हें बधाई दी. अररिया जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अज़ीम ने बताया कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास किया है वो बिहार के लिए एक विकास मॉडल बन चुका है. पप्पू अज़ीम ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार जल्द बनाया जाएगा जहां सरकारी जमीन उपलब्ध होगा. पप्पू अज़ीम ने कहा आज बिहार में न्याय के साथ सभी क्षेत्र में विकास हुआ है जो देश के लिए एक मॉडल है.10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel