फारबिसगंज.स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने संवदिया के प्रधान संपादक मांगन मिश्र मार्तंड की अध्यक्षता व मनीष राज के संचालन में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर संस्कृत के महान विद्वान पाणिनी की जयंती मनायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीइओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे. सर्वप्रथम उपस्थित सज्जनों के द्वारा पाणिनि के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, शिव नारायण चौधरी,अरविंद ठाकुर, शिवराम साह, अनवर राय सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.44
——–पेंशन की राशि बढ़ाने का निर्णय स्वागतयोग्य
फारबिसगंज. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों व दिव्यांगों को दी जाने वाली राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह किये जाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए जदयू के प्रदेश सचिव सह किशनगंज जिला प्रभारी पवन मिश्रा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह जनकल्याणकारी कदम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को संबल प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें सम्मानजनक व गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर भी देगा. इस निर्णय से प्रदेश के 01 करोड़ 10 लाख के लगभग जरूरतमंद नागरिकों को सीधे राहत मिलेगी.45
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है