फारबिसगंज. शहर के सुल्तान पोखर के समीप स्थित अवर निबंधन कार्यालय परिसर सहित शहर की साफ सफाई को लेकर मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद अवर निबंधन पदाधिकारी प्रसन्न कुमार ने अवर निबंधन कार्यालय की साफ-सफाई को लेकर बैठक में अपनी बातों को रखा. बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने मौजूद स्वच्छता निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य कर्मियों को शहर सहित अवर निबंधन कार्यालय परिसर की साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सहित अन्य मौजूद थे.4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है