सिकटी. स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड समन्वयक स्वच्छता रमण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के भीड़भीरी पंचायत का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड समन्वयक ने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों व डब्ल्यूपीयू केंद्रों की स्वच्छता व्यवस्था का गहन जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचायतों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, शौचालय की उपलब्धता व उनके नियमित उपयोग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही कर्मियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता से जुड़े सभी बिंदुओं पर दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये. इस दौरान प्रखंड समन्वयक ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों की स्वच्छता जागरूकता, डस्टबिन की उपलब्धता व वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा की. साथ ही सर्वेक्षण टीम के लिए आवश्यक दस्तावेज अद्यतन व मौके पर उपलब्ध रहने चाहिए, ताकि निरीक्षण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो.2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है