22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से बीमार हो रहे लोग

तेज धूप से करें खुद का बचाव

हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, थकावट व पेट संबंधी बीमारियों का बढ़ा खतरा

अररिया. जिले में इन दिनों तेज धूप व उमस भरी गर्मी का लोगों की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. उमस व गर्मी की वजह से सर्दी जुकाम, वायरल फीवर के साथ-साथ हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, थकावट, दस्त व पेट संबंधी अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मौसमी बीमारी आसानी से हर आयु वर्ग के लोगों का अपना शिकार बना रहा है. सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बीते एक पखवारा से मौसम जनित बीमारियों के लक्षण वाले बीमारियों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में शरीर से अधिक मात्रा में पानी व व नमक निकल जाता है. इससे डिहाइड्रेशन, कमजोरी, चक्कर आना, हीट स्ट्रोक व दस्त जैसे बीमारियों के लक्षण सामने आते हैं. कई मरीज गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं. उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. हालांकि रोग संबंधित लक्षण दिखने पर इसे इग्नोर नहीं किया जाना चाहिये. रोग से जुड़े किसी तरह का लक्षण दिखने पर तत्काल इलाज को प्राथमिकता देना चाहिए. डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में गर्मी जनित बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां की गयी है. सभी अस्पतालों में ओआरएस, जीवन रक्षक दवा सहित प्राथमिक उपचार का समुचित इंतजाम उपलब्ध है.

तेज धूप से करें खुद का बचाव, खान-पान का रखें विशेष ध्यान

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने लो अनावश्यक रूप से तेज धूप में अपने घर से बाहर निकलने से लोगों को बचने की सलाह दी है. बहुत जरूरी होने पर छाता, टोपी या कपड़े से अपने सिर को ढकने की उन्होंने लोगों से अपील की. बार-बार चक्कर आना, तेज बुखार हो, उल्टी या भ्रम की स्थिति जैसी शिकायत होने पर लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए हल्का व सुपाच्य भोजन करें, बासी खाना बिल्कुल नहीं खायें, नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी, ओआरएस पेय का अधिक से अधिक सेवन करें. त्वचा संबंधी रोग से बचाव के लिए नियमित स्थान को प्राथमिकता देने की बात सिविल सर्जन ने कही. 17

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel