राजद ने कहा, बिहार में है महा जंगल राज अररिया. बिहार सरकार के महा जंगल राज के खिलाफ राजद ने पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस क्रम में राजद अररिया के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर राजद नेता के द्वारा बिहार सरकार की विफलता को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन राजद के जिला महासचिव कमाले हक ने किया. मौके पर जिला के अलावा सभी प्रखंड से आये राजद नेता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने धरना पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री सिर्फ एक मखौटा बन कर रह गये हैं. बिहार में सत्ता का संचालन ब्यूरोक्रेट के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार घूसखोरी, अफसरशाही चरम पर है. बगैर नजराना दिए किसी भी दफ्तर में काम नहीं होता है. बेलगाम हो चुके अफसर खुलेआम घुस लेकर काम करते हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल तो पुलिस प्रशासन का है. जहां बगैर पैसा के कोई काम ही नहीं होता है. मनीष यादव ने कहा जहां कमाई के नाम पर थाना बिकता हो वहां न्याय की बात बेमानी है. हर दिन हत्या व बलात्कार की घटना से समाचार पत्र भरा रहता है. अररिया में शासन प्रशासन नाम की तो कोई चीज ही नहीं है. मनीष यादव ने कहा अररिया के बनगामा पंचायत में महादलित बच्ची के साथ जो घटना हुई है. उसपर प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. हर दिन बैंक लूट की घटना, हत्या के मामले में ऐसा लगता है अररिया अव्वल नंबर पर है. धरना को संबोधित करने वालों में राजद नेता मंडल अविनाश आनंद, मनोज विश्वास ,लवली नवाब ,सुशील विश्वास ,मुश्ताक रूमी,मयंक कुमार ,अविनाश मंगलम ,मो नसीम,मीर रज्जाक ,कमाले हक ,आयुष अग्रवाल ,चंदन सिंह ,बसीर उद्दीन ,के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है