भरगामा. भरगामा पेट्रोल पंप से जेपी सेवा समाज संस्थान होते हुए चौरा मौजा के महेंद्र मेहता टोला तक जाने वाली प्रमुख सड़क इन दिनों बदहाल है. खासकर सुकेला हाट के निकट सड़क के पूर्वी हिस्से में बने विशाल रेनकट के कारण स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह मार्ग न केवल भरगामा बाजार व पेट्रोल पंप से जुड़ाव रखता है. बल्कि खजुरी मिलिक, जहद, बैगवाही सहित आधा दर्जन गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है. बावजूद इसके रख-रखाव को लेकर प्रशासनिक उदासीनता लोगों में नाराजगी का कारण बनी हुई है. स्थानीय निवासी ने बताया कि यह सड़क प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों के उपयोग में आती है. लेकिन सुकेला हाट के पास बने गहरे रेनकट के चलते अब यहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है. सड़क से सटे पोखर व जलजमाव के कारण यह कटाव दिनों-दिन ओर गहरा होता जा रहा है. वाहन चालकों को रात में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. अंधेरे में रेनकट का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. पूर्व जिला परिषद सदस्य रानी देवी, पूर्व मुखिया पूनम कुमारी, वाहन चालक हरिनंदन मंडल सहित अन्य नागरिकों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि उन्हें सड़क में बने रेनकट की जानकारी मिली है. सड़क को शीघ्र मरम्मत कराने के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा ताकि आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है