फारबिसगंज. फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग से किरकिचिया पंचायत अंतर्गत राय टोला से मझुआ जाने वाली सड़क मार्ग में राय टोला बस्ती के समीप रेनकट के कारण जगह-जगह सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. विभागीय उदासीनता के कारण इस कारण सड़क पर हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. मुख्य सड़क से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सरकारी स्कूल के समीप मोड़ पर बने इस रेनकट की मरम्मत की मांग लोगों ने स्थानीय प्रशासन से की है. किरकिचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी ने कहा कई बार अधिकारियों को ध्यान दिलाया गया है. बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है. 14
——–सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा देने की मांग
फारबिसगंज. प्रखंड के पूर्वी इलाके की इफलाइन सड़क अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एनएच 27 मानिकपुर चौक से घोड़ा घाट तक जाने वाली सड़क को भी स्टेट हाइवे का दर्जा देने की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि विकास की रौशनी से कोसों दूर क्षेत्र के पूर्वी इलाके में आज भी सड़कों की स्थिति काफी खराब है. फारबिसगंज के हवाई अड्डा से मुरबल्ला एनएच 27 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क में अम्हारा बाजार में जलजमाव से आमजन परेशान हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. इस सड़क मार्ग में दर्जनों जगह ब्रेकर बना है. सड़क निर्माण का कार्य आज भी अधूरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है