अररिया. अदारा अदबे इस्लामी हिंद अररिया ने शनिवार को एक अदबी गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया. सर सैयद लाइब्रेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया. पहले सत्र में अदबी गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसकी सदारत हाजी नैयरुज्जमा ने की. जबकि सचिव डॉ मो जियाउर रहमान मदनी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमें वक्ताओं ने अदब के अहमियत पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से हाफिज मेराज ने की. जबकि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मासिक गोष्ठी के अवसर पर आयोजित इस मुशायरे की सदारत मौलाना तारीख बिन शाकिब ने की. मौके पर अररिया के मशहूर शायर तारिक बिन शाकिब, अरशद अनवर अलिफ ,शमशुल हुदा मासूम, डॉ जियाउर रहमान मदनी,अब्दुल बारी जख्मी,अहमद सद्दाम,इनायत वसी, हुसैन अहमद हमदम,और खुर्शीद कमर आदि शायर ने अपना कलाम पेश किया. मौके पर मो मोहसिन ,शम्स आजम ,मास्टर शाहिद आलम ,के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है