परवाहा. बुधवार को रानीगंज थाना परिसर में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी सीओ शंभु साह व थानाध्यक्ष रवि रंजन ने कुल 14 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस मौके पर प्रभारी सीओ शंभु साह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. बुधवार को 14 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है. आगामी 10 जून तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है. इस मौके कई शस्त्र धारक मौजूद थे.14
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है