22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शस्त्र अनुज्ञप्ति का हुआ भौतिक सत्यापन

दो लोगों ने डीएम से की लाइसेंस बनाने की मांग

जोकीहाट. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. शनिवार को जोकीहाट थाना क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र धारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन व अनुज्ञप्ति की जांच थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व बीडीओ संयम राज ने की. शस्त्र धारियों में बागनगर के मोहनलाल यादव, जहानपुर गांव के शस्त्रधारी भवेश दत्त ठाकुर, बहारबाड़ी के सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश यादव, हाजी बसीर उद्दीन, घर धोबनिया, रामप्रसाद मंडल ,भोकराहा पंचायत हरदार, गिरिवर मंडल भोकराहा , शाहिद आलम लोखड़िया, पंचायत बारा इस्तबरार, कृष्ण लाल वर्णवाल गैरकी, प्रभु प्रसाद साह बारा इस्तबरार सहित अन्य लाइसेंस धारियों ने शस्त्रों का थाना में भौतिक सत्यापन कराया. गोविन्द लाल यादव के पुत्र मदन मोहन यादव व एनलाल यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव ने लाइसेंस बनाने की मांग डीएम अनिल कुमार से की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने सुरक्षा के लिए शस्त्र अनुज्ञप्ति ली थी. पिता के निधन के बाद उनके पुत्र को अनुज्ञप्ति प्राप्ति का सरल प्रक्रिया होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने सुरक्षा कारणों से अनुज्ञप्ति प्राप्ति की मांग डीएम से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel