सिकटी. प्रखंड के ठेगापुर पंचायत के सतवेर स्थित कवि शिवनाथ रविकर के निवास पर श्रीकृष्ण साहित्य परिसर सिकटी के तत्वावधान में कवि गोष्ठी का आयोजन ऑडिटर कृष्ण देव मंडल की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें कवियों व लेखकों ने कविताओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किया. समसामयिक समस्यों से लेकर कविता के माध्यम से किसानों की समस्या को दर्शाया. कवि शिवनाथ रविकर ने सिकटी के सन 1942 के क्रांति को कविता के माध्यम से सिकटी के गौरव इतिहास को बताया. इससे पूर्व गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसा में मारे गये लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया. वहीं कवि दिलीप सरोज ने आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में आतंकी हमले व सर्जिकल स्ट्राइक सहित जवानों की वीरता के बारे में कविता के माध्यम बताया. इतना ही नही पांच जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ पौधे लगाने के लिए कविता के माध्यम से प्रेरित किया. गोष्ठी में किसानों की परेशानियों, उनकी दुर्दशा व उनकी मांगों को लेकर कई कविताएं सुनाई गयी. इस मौके पर शिवनाथ रविकर, दिलीप विश्वास, रामानंद यादव, कृष्ण देव मंडल, दुर्गेश्वर मंडल, सीताराम मंडल, धनीलाल सिंह, वेदानंद मंडल, तारानंद मिश्र, जय प्रकाश मंडल सहित दूसरे अन्य लोग मौजूद थे.12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है