भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित बेरियाही नहर पुल के पास गुरुवार शाम को एक बड़ी वारदात टल गयी. सिलाई के बकाया रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक ने कट्टा लहराकर दर्जी को धमकाने की घटना सामने आयी. इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता से न केवल आरोपित को दबोचा गया बल्कि उसकी निशानदेही पर एक व युवक को कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 7 बजे मो रसूल के 22 वर्षीय पुत्र मो मुबारक उर्फ आजम ने दर्जी मो यूसुफ ने सिलाई का बकाया रुपये मांगा उस पर आक्रोशित होकर कट्टा निकाल लिया व धमकाने लगा. घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित मुबारक को पकड़ लिया व उसे खूंटे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर चौकीदार राजेश पासवान मौके पर पहुंचे व थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचित किया. इसके बाद एसआई नितेश सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आरोपी मो मुबारक को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गये. थाना में कड़ी पूछताछ के दौरान मुबारक ने अपने एक अन्य साथी का नाम भी उजागर किया. उसकी निशानदेही पर देर रात सिरसिया हनुमानगंज स्थित मस्जिद के पास एक गैराज से पीर मोहम्मद के 25 वर्षीय पुत्र मो असलम को भी एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया व इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है. 33
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है