22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों ने किया योग व मेडिटेशन

स्वस्थ्य शरीर के लिए योग व मेडिटेशन जरूरी

अररिया. बिहार के डीजीपी के निर्देशानुसार ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बिहार के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य व नैतिक उत्थान के लिए योग व मेडिटेशन कार्यक्रम का अनुरोध किया गया. इस संदर्भ में अररिया के पुलिस लाइन के सार्जेंट डीएसपी सुधीर कुमार ने अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के जिला संचालिका राजयोगिनी उर्मिला बहन से संपर्क कर हड़ियाबारा पंचायत स्थित निर्माणाधीन पुलिस केंद्र में करीब 400 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के बीच यह कार्यक्रम रखा गया. जिसमें 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं. उर्मिला बहन ने कहा कि अभी नये भाई व बहने पुलिस सेवा में नियुक्त हुए हैं आने वाले समय में आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होगी. ऐसे में काम के तहत समस्याएं भी आयेगी चुनौती भी आयेगी. तनाव भी होगा लेकिन उससे बचने के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि यह मत कहो खुदा से की मेरी मुश्किलें बड़ी है. बल्कि मुश्किलों को कह दो कि मेरा खुदा बड़ा है. डीएसपी सार्जेंट सुधीर कुमार ने कहा कि आज के इस युग में मेडिटेशन बहुत ही जरूरी है. जिससे जीवन के साथ दैनिक कार्य को भी सुचारू रूप से चलने में इससे मदद मिलेगा. इस मौके पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फकरे आलम भी मौजूद थे. रामपाल सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है. आने वाले समय में भी यहां पर राजयोग मेडिटेशन का कार्यक्रम होता रहेगा. इस मौके पर बीके नेहा बहन, दया बहन, लवली बहन, शर्मिला गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन बैंक कर्मी संजय गुप्ता ने किया.10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel