अररिया. महिला थाना पुलिस ने यौन शोषण व वीडियो वायरल मामले में आरोपित के घर इश्तियार चस्पाया है. जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल टोला निवासी मो नदीम युवती के साथ दुष्कर्म करने व उसका न्यूड वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपित है. जिसमें पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन में महिला थाना प्राथमिकी कांड संख्या 22/25 के तहत फरार है. कांड अनुसंधान के दौरान फरार आरोपी के घर महिला थाना पुलिस ने इश्तेहर चिपकाया है. यदि 30 दिनों के भीतर फरार आरोपी मो नदीम महिला थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
——दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
अररिया. महिला थाना पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला थाना कांड संख्या 28/25 के तहत फरार चल रहा था. जिसमें छापेमारी कर महलगांव थाना क्षेत्र के बेलवा कुरसेल निवासी नायब शाहिद को गिरफ्तार किया गया व उचित कागजी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है